धर्मगुरु बालदास बीजेपी में हुए शामिल,पार्टी प्रवेश के बाद बेटे के लिए इस सीट से की दावेदारी

धर्मगुरु बालदास बीजेपी में हुए शामिल,पार्टी प्रवेश के बाद बेटे के लिए इस सीट से की दावेदारी

रायपुर । विधानसभा चुनाव से पहले दोनों राजनीतिक दलों में पार्टी प्रवेश का सिलसिला जारी है।आज सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। आपको बता दे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में बालदास भाजपा में ही थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था,आज यहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बेटे गुरु खुशवंत गोसाई के साथ पार्टी प्रवेश किया।

उधर भाजपा प्रवेश करते ही उन्होंने आरंग सीट से अपने बेटे गुरु खुशवंत गोसाई साहेब के लिए दावेदारी पेश कर दी। गुरु बालदास भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।कांग्रेस पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा की जमकर तारीफ की।बता दें काग्रेस में उन्हें किसी प्रकार के पद नहीं मिलने से धर्मगुरु बालदास नाराज चल रहे थे।प्रदेश में एससी बाहुल्य आरक्षित 10 सीटों वाली आबादी है,जिसमें धर्मगुरु की पकड़ काफी मजबूत है। धर्मगुरु के पार्टी प्रवेश के बाद इसे भारतीय जनता पार्टी की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

आज पार्टी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रभारी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव,डॉ.रमन सिंह,सुनील सोनी,बृजमोहन अग्रवाल,धरम लाल कौशिक,शिवरतन शर्मा,विजय शर्मा,नवीन मार्कण्डेय,'टंकराम वर्मा, की उपस्थिति में में गुरु बालदास सहित गुरू खुशवन्त दास साहेब,गुरू आसंभ दास साहेब,गुरु द्वारिका दास साहेब,गुरु सौरभ दास,श्रीमती लमीक्षा गुरु डहरिया,नपा अध्यक्ष देवराज जांगड़े,जनपद सदस्य दिनेश्वरी यशवंत टंडन ,जनपद सदस्य, विनोद साहु सहित कई सदस्यों ने भाजपा में प्रवेश किया है।आपको बता दे बीते दिनों लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह सहित कई नेता भाजपा में शामिल हुए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट