*CGPSC घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन सोनवानी, कारोबारी गोयल को भेजा गया जेल*

*CGPSC घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन सोनवानी, कारोबारी गोयल को भेजा गया जेल*

रायपुर। सीजीपीएससी घोटाला मामले में पूर्व अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को सीबीआई ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में दोनों को पेश किया जहां सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।


आपको बता दे सीजीपीएससी के मामले में सीबीआई ने पूर्व अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण गोयल को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था जहां उन्हें 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद दोनों आरोपियों को 7 दिन के लिए सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। आज सीबीआई ने दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर  जेल भेजा दिया गया है।  CGPSC के तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी पर अपने रिश्तेदारों समेत कई कांग्रेस नेताओं के बच्चों को नौकरी लगने का आरोप है। इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को भाजपा ने चुनाव के पहले बड़े जोर शोर से उठाया था, जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पलट गई। भाजपा ने सरकार में आने के बाद इसकी सीबीआई से जांच करवाने की बात कही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हो रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट