एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी बोले पहले भी एनडीए की सरकार थी,आज भी एनडीए की सरकार है और कल भी एनडीए की सरकार रहेगी तो हम हारे कहां से
नई दिल्ली। एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी।
तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है।
ब्यूरो रिपोर्ट