साय के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद स्थानीय बीजेपी कार्यालय में जश्न, बीजेपी कार्यकर्ताओ ने की आतिश बाजी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के नाम घोषणा होने के साथ ही बिलासपुर जिले के भाजपा कार्यक्रताओं ने बीजेपी कार्यालय में आतिशबाजी कर शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायकों से रायशुमारी कर मुख्यमंत्री हेतु सरगुजा संभाग से आनेवाले आदिवासी विधायक विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा की इसके साथ ही प्रदेश भर के कार्यक्रताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए जश्न मनाया।
इसी क्रम में बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय में युवामोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और नारे लगाए। भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा की यह पहला अवसर है जब प्रदेश को एक आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा जो मोदी जी की सबका साथ सबका विकास मंत्र को चरितार्थ करेगा। छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिली है। कभी माफिया अपराधी और भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ को अब एक सरल और सौम्य व्यक्तिव के रूप में जाने जाने वाले आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेहतर काम होगा।
इस अवसर पर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, सुनीता मानिकपुरी, अंकित गुप्ता,राकेश चंद्राकर, मोनू रजक, नितिन छाबड़ा, वेदांत शुक्ला, मुकेश राव, मनीष पाठक,आशीष मिश्रा, राहुल सिंह, अंकित पाठक,ओम सूर्य कारण पांडे, सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा जिला बिलासपुर की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट