केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक खत्म,Bjp के बाकी बचे 69सीटों पर फ़ैसला जल्द,कुछ सांसदों सहित सिटिंग MLA सहित पुर्व मंत्रियों के नाम फाइनल,

केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक खत्म,Bjp के बाकी बचे 69सीटों पर फ़ैसला जल्द,कुछ सांसदों सहित सिटिंग MLA सहित पुर्व मंत्रियों के नाम फाइनल,

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में खत्म हो गई है।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ की बाकी बचे 69 सीटों को लेकर राय सुमारी हुई।कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सहमति बन चुकी है। केंद्रीय चुनाव अभियान समिति ने कुछ सांसदों को टिकट देने का फैसला किया है। राजधानी रायपुर से सभी विधानसभा से नाम फाइनल कर लिए गए हैं। वहीं दुर्ग भिलाई के भी कैंडिडेट फाइनल किए गए हैं। बिलासपुर जिले से बिलासपुर, बिल्हा,तखतपुर,की सीटों पर भी फैसला हो गया है। जल्द ही उम्मीदवार की सूची जारी कर दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कुछ सांसदों की टिकट फाइनल है। सिटिंग एमएलए व पूर्व मंत्री के टिकट भी लगभग फाइनल बताए जा रहे हैं।