बीते दिनों दो अलग अलग स्थानों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते दिनों दो अलग अलग स्थानों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। पान दूकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 08 तारीख की रात्रि अविनाश सोनी के बेलतरा स्थित पान मसाले की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा गल्ला में रखा करीब 800 रूपये व 40,000 रूपये मूल्य का सामान चोरी कर ले गया। साथ ही एक अन्य मामले में संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी बेलतरा अपने परिवार सहित अपने घर में सो रहे थे। इस दौरान आलमारी को ठोकने पीटने की आवाज सुनकर उठकर देखने पर 03 व्यक्ति राड, डंडा, पेचकश रखे हुये थे तथा आलमारी तोड़ रहे थे। संतोष कुमार सूर्यवंशी पर चोरों ने राड व डंडा से उसके सिर पर वार कर भाग गये तथा कमरे को बाहर से बंद कर दिये। घटना की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। विवेचना में दिनाँक घटना को ग्राम सिरकी निवासी सोनू नेताम, हरदीबाजार निवासी विक्की नायक तथा अंधियारीपारा निवासी गोपाल गंधर्व को बेलतरा में संदिग्ध हालत में देखे जानें की जानकारी मिली। इस पर घेराबंदी कर लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक पिता नकुल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी मलगाँव हरदीबाजार थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)  को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दोनों स्थानों में चोरी करना स्वीकार किया। तथा चोरी की गई सामानों का बंटवारा में मिले पैसे को खर्च करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार अन्य 02 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट