*तालाब में तैरता हुआ मिला नवजात शिशु का शव, गांव में मचा हड़कंप*
पथरिया -थाना अंतर्गत ग्राम धरदेही के तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता मिलने से हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों द्वारा नवजात शिशु का शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मामला दिन गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे लोगों ने तालाब में एक नवजात शिशु का शव करते हुए देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है। जिससे गले के आसपास जलीय जीवों ने शव को अपना निवाला बनाया है। लोगों का कहना है कि किसी कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से ऐसा कृत्य किया है।ग्राम के तालाब में नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार कौशिक ने बताया कि क्षेत्र के तालाब में नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को तालाब से निकलवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है शिशु का शव लगभग सात से नव माह का है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही और कुछ बता पाएंगे ।
ब्यूरो रिपोर्ट