महाराणा प्रताप चौक से गुमा मासूम बच्चे को सिविल लाईन पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया

महाराणा प्रताप चौक से गुमा मासूम बच्चे को सिविल लाईन पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया

बिलासपुर। सिविल लाईन टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि एक महिला ने आज सिविल लाइन थाने पहुंचकर अपने बच्चे की गुम हो जाने की जानकारी दी,वह काफी परेशान थी। बालक महाराणा प्रताप चौक में धोखे से अपनी मां से अलग होकर बालक अन्य किसी बस में चढ़ गया था।  इसी दौरान बस मालिक सोहेल शर्मा द्वारा थाना सिविल लाइन को सूचना दी गई की एक बालक उनके बस में है जिसके साथ उसके माता-पिता नहीं है ।सूचना पर सिविल लाइन प्रभारी प्रदीप आर्य द्वारा थाना पाली में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह को जानकारी दी और उनके सहयोग से उक्त बालक को सुरक्षित बस से उतार कर वापस थाना सिविल लाइन लाया गया और बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट