बोदरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ आयोजित, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक हुए शामिल
बिलासपुर /केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला बिलासपुर जिले में लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर पंचायत बोदरी के सांस्कृतिक भवन प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 4 हजार हितग्राहियों ने हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्व निधि योजना, उज्जवला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं 2 हजार 174 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीयन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने लोगों को ’’विकसित भारत का संकल्प’’ दिलाया। उन्होंने शिविर के सभी स्टॉलों का भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा की।
कार्यक्रम में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा मोबाईल वेन’’ का आगमन दोपहर 1 बजे हुआ, जिसका स्वागत न.पं. बोदरी के अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू एवं अन्य उपस्थित पार्षदों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाईन लिंक के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता में कुल 22 एवं ऑफलाईन क्विज प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शास. कन्या उच्च माध्य. शाला चकरभाठा के छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में 13 लाभार्थियों द्वारा शासन की योजना से मिले लाभ का ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद न.पं. बोदरी कुशल पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में न.पं. बोदरी के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे, एवं न.पं. बोदरी के पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट