पंकज शर्मा के नेतृत्व में बिरगांव में गृहमंत्री का पुतला फुका गया एवं सड्डु में श्रद्धांजलि एवं शांतिसभा रखी गई

रायपुर। बीरगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखू सागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 08 अप्रैल को एकता चैक, सडढू में पंकज शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्ग जिले में मासूम नाबालिग बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना पर रोष व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि एवं शांतिसभा का आयोजन किया गया। श्रद्वांजलि एवं शांतिसभा के बाद पंकज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आये दिन गंभीर किस्म के अपराध घटित हो रहें है। रामनवमी जैसे पवित्र दिन पर प्रदेश की बेटी साथ घटी यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि यह प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। अब सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी। अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है जिस पर शासन एवं प्रषासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहें है और दुर्ग की इस घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है।
बैसाखू सागर ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता डरी हुई है, अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार मूकदर्षक बनी बैठी है। रामनवमी के दिन बेटी के साथ हुये एैसे कृत्य से पूरा प्रदेश शर्मसार है और पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। बीरगांव के कांग्रेसजनों ने उग्र प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।
सडढू की कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री चंद्राकर ने कहा कि सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है, आमजनता के रोजमर्रा के काम हो या सुरक्षा का सवाल, सरकार हर मोर्चे पर विफल को रही है पुलिस के लापरवाह रवैये से जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। उन्होने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुये उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
बीरगांव में हुये प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, पार्षद मो. रियाज ओमप्रकाश,ईश्वर बंजारे, डिकेन्द्र सिन्हा, जानू भार्गव, चंदन पाल, छवि धीवर, सुदन सिकली, पूर्व पार्षद मनोज तिवारी, कोमल साहू, जगमोहन साहू, राजन मिश्रा, मोहन बंजारे, राकेश पाल, केतन सिंह, महेश राजभर, हरीश धृतलहरें, अरूण तिवारी, मनीष मिश्रा, विकास वर्मा, अनिल दास, जीत निर्मलकर, आकाश कुर्रे, सतीश साहू, विशाल पांडे उपस्थित थे।
श्रद्वांजलि एवं शांतिसभा में प्रमुख रूप से महेन्द्र चंद्राकर, किरण वर्मा, सुरेखा वर्मा, अर्चना वर्मा, वीनू यादव, कुसुम वर्मा, गौरी वर्मा, वेदराम साहू, खिलेन्द्र वर्मा राजेश साहू केशरी जी, दीपक हटीले, सुदामा सोना, कीर्तन नायक, प्रवीण पटेल, खुशांत मांझरे, मनीषा वर्मा रीना वर्मा, पूजा तांडी, पूजा महोबिया, पिंकी यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।