बीजेपी-कांग्रेस सहित 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, 10 लोगों ने खरीदे नामांकन फॉर्म, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि कल
बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के लिए नामांकन के चौथे दिन आज 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें 9 उम्मीदवारों ने पहली बार एवं 3 उम्मीदवारों ने नामांकन के अतिरिक्त सेट जमा किए। इनमें बीजेपी के तोखनराम साहू, कांग्रेस के देवेन्द्र सिंह यादव एवं याशुतोष कुमार लहरे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया ने नामांकन के अतिरिक्त सेट जमा किए।
बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव की मौजूदगी में नामांकन के अतिरिक्त सेट कलेक्टर एवं रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा किए। 9 उम्मीदवारों ने आज पहली बार नामांकन दाखिल किया। इनमें अश्वनी कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी, देव प्रसाद बरैहा निर्दलीय, कमल प्रसाद जांगड़े निर्दलीय, शैलेन्द्र कुमार बंजारे शक्ति सेना, भागवत पात्रे प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, भुवनेश्वर मार्काे निर्दलीय, आनंद उरांव बहुजन मुक्ति पार्टी, राजेन्द्र कुमार टंडन निर्दलीय, अशवंत साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शामिल है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आज 10 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिए। जमानत राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में रोशन कुमार, राजेन्द्र कुमार टंडन, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, परसराम यादव, अर्चना मारकंडे, रामप्यारे राय, राजकुमार साहू, दिनेश प्रताप सिंह खुसरो निखिल, राजेश मैसी एवं घनश्याम भारद्वाज शामिल हैं। इस प्रकार अब तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 39 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट