कांग्रेस पार्षद पर एफआईआर दर्ज, फर्जी रसीद देकर वसूली का मामला, जांच टिम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बिलासपुर। फर्जी रसीद से वसूली के मामले में कांग्रेस पार्षद पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला सरकंडा थाने का है जहां वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद के खिलाफ फर्जी रसीद पर वसूली के आरोप में जांच के बाद सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। बीते दिनों नगर पालिक निगम द्वारा फर्जी रसीद देकर रुपए वसूलने की शिकायत मिली थी जिस पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जांच टीम गठित की थी। जांच में सभी आरोप सही पाए गए इसके बाद पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद बुधवार को वार्ड नं 50 के पार्षद अमित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। नगर निगम द्वारा बहतराई में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत दुकानों का निर्माण कराया गया है, सभी 40 दुकानों की आवंटित की जा चुकी है।इनमें से 9 दुकानदारों ने जांच के दौरान प्रस्तुत की गई रसीद संदेहास्पद पाई गई।नगर निगम ने जब दुकानदारों से रसीद की जांच करने पार्षद द्वारा फर्जी रसीद देकर प्रत्येक दुकानों से रूपये वसूल करना पाया गया था।
ब्यूरो रिपोर्ट