*कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं*
बिलासपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने एक-एक करके सभी के समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों एवं शहरवासियों ने अपनी समस्या के संबंध में कलेक्टर से मुलाकात कर अपने-अपने आवेदन दिए।
जनदर्शन में आए ग्राम पंचायत धनरास के ग्राामीणों ने बताया कि ग्राम करपिहा में एक ही ट्रांसफार्मर हैं, जहां आय दिन बिजली की समस्या रहती है। जिससे सिंचाई की समस्या के कारण वहां के किसानों के फसल को नुकसान हो रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत धनरास के आश्रित के ग्राम करपिहा में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। कलेक्टर ने इसके लिए विद्युत विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच श्री प्रदीप कुमार सिदार ने ग्राम करपिहा के नवीन उचित मूल्य दुकान संचालित करने की मांग करते हुए बताया कि ग्राम करपिहा के ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लगभग 15 किलोमीटर दूर उचित मूल्य दुकान धनरास में जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच नरेश कुमार ने ग्राम पंचायत के मुक्तिधाम में किये गये अवैध कब्जे के संबंध में कलेक्टर से मुलाकात कर बात की।
कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को इस समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। अशोक नगर निवासी सोनी तिवारी ने स्वरोजगार हेतु गुमटी की मांग की। तिवारी ने बताया कि उनके दो बच्चे है, जिनके पालन-पोषण के लिए वह खुद का रोजगार करना चाहती है। गुमटी मिल जाने से उन्हें रोजगार करने में सहूलियत होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को इस मामले के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रिस्दा के ग्रामीणों ने तालाब की सफाई के संबंध में कलेक्टर को अपना आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित तालाब का पानी पूर्ण रूप से प्रदूषित हो गया है, जो कि नहाने योग्य भी नहीं है। गांव के लोगों को इससे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मामले को टीएल में पंजी करते हुए सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट