बेलतरा तहसील में आज से शुरू हुआ एसडीएम का लिंक कोर्ट,पिछले साल ही बनाया गया था पूर्ण तहसील*

बेलतरा तहसील में आज से शुरू हुआ एसडीएम का लिंक कोर्ट,पिछले साल ही बनाया गया था पूर्ण तहसील*

बिलासपुर। बेलतरा में एसडीएम बिलासपुर की साप्ताहिक लिंक कोर्ट सुविधा आज से शुरू हो गई। एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने आज तहसील कार्यालय बेलतरा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर काम-काज शुरू किया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बेलतरा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषण की थी,एडीएम श्रीकांत वर्मा ने दिन भर में आज लगभग डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई की। इनमें राजस्व से जुड़े 12 और भू-अर्जन से संबंद्ध 4 मामले शामिल है। उन्होंने आस-पास के गांवों से आये किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। विदित हो कि एसडीएम बिलासपुर का अब प्रति सप्ताह शुक्रवार को तहसील कार्यालय में लिंक कोर्ट लगेगा।कलेक्टर सौरभकुमार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस माह की 12 तारीख को बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर सप्ताह में एक दिन एसडीएम का कोर्ट लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की घोषणा पर ही पिछले साल 2022 में बेलतरा को पूर्ण तहसील का दर्जा हासिल हुआ है। इससे तहसील संबंधी तमाम काम बेलतरा में तो हो रही रहे थे। अब सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से एसडीएम सह राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के बैठने से उन्हें 35-40 किलोमीटर दूर बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। इससे उनकी समय और पैसे दोनों की बचत होगी। आठ महीने के भीतर पूर्ण तहसील के साथ एसडीएम के लिंक कोर्ट की सुविधा मिल जाने से ग्रामीणों और किसानों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर तहसीलदार  शशिभूषण सोनी एवं नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पक्षकार उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट