*मुख्यमंत्री के संभावित जिला प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा*

मुंगेली। सुशासन तिहार के तहत मुख्यंमत्री विष्णुदेव साय के जिले में संभावित प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्टेडियम में हेलीपेड स्थल, जिला ग्रंथालय में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष, प्रेस क्लब, सायबर सेल और नवनिर्मित परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, यातायात, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग, मंच, टेंट, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, बैठक आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट