*ईवीएम मशीन घर तक पहुंचने और वोटिंग की सुविधा संबंधी समाचार भ्रामक है,खबर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खंडन*

*ईवीएम मशीन घर तक पहुंचने और वोटिंग की सुविधा संबंधी समाचार भ्रामक है,खबर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खंडन*

बिलासपुर,। समाचार पत्रों में ईवीएम मशीन घर तक पहुंचने और वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का समाचार प्रकाशित हुआ है। बतौर प्रकाशित समाचार ऐसे दिव्यांग जिन्हें चलने में दिक्कत है और वे बिस्तर से उठ नहीं पाते या मतदान केंद्र तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है, उन्हें उनके आवेदन के आधार पर मोबाइल इलेक्शन टीम ईवीएम मशीन लेकर घर तक पहुंचेगी और वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। यह समाचार भ्रामक है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस समाचार का खण्डन किया गया है। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि दिव्यांग एवं अतिबुजुर्ग आवेदकों के आवेदन के आधार पर उन्हें पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

ब्यूरो रिपोर्ट