*Jccj विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

*Jccj विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होने अपना इस्तीफा रेणु जोगी को भेजा दिया है।खबर यह भी है कि प्रमोद शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 2018 में बलौदाबाजार सीट से  प्रमोद शर्मा विधायक निर्वाचित हुए थे,वही पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से उनसे लगातार पार्टी के गतिविधियों को लेकर विवाद होते रहे, कल ही शर्मा ने विधानसभा में इस पार्टी छोड़ने की बात कह चूके थे।कुछ माह पूर्व jccj पार्टी से वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। धरमजीत सिंह ने अमित जोगी पर कई आरोप लगाए थे। सिंह के  बाद प्रमोद शर्मा के इस्तीफे से पार्टी को यह दूसरा झटका है।

ब्यूरो रिपोर्ट