*लोकसभा निर्वाचन 2024* *रंगोली, सेल्फी प्वाइंट सहित विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को किया गया जागरूक

*लोकसभा निर्वाचन 2024*  *रंगोली, सेल्फी प्वाइंट सहित विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को किया गया जागरूक

पथरिया  - लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रंगोली, सेल्फी प्वाइंट, रैली सहित विभिन्न गतिविधियां शामिल है। इसी कड़ी में पथरिया विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला अमलडीहा में रंगोली बनाकर मतदाताओं को 07 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए पथरिया सीएमओ अमरेश सिंह ने प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई और ‘‘मोर वोट, मोर अधिकार’’ का संदेश दिया गया।