*अवैध खनन करते 4 हाईवा एवं ट्रेक्टर जब्त, कार्रवाई को देखकर हाइवा छोड़ भागे दो ड्राइवर*

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध खनिज उत्खनन एवं अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 4 हाईवा एवं एक ट्रेक्टर जब्त किया गया। इनमें से दो हाईवा एवं ट्रेक्टर को पचपेड़ी थाना के सुपुर्द किया गया, दो हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग गए, जिसे कोटवार की अभिरक्षा में सौंपा गया है। ग्राम जोधरा से होकर अवैध परिवहन किया जाता है नदी तक पहुंचने के रास्ते को अवरोध उत्पन्न कर बंद कराया गया।
उधर तखतपुर तहसील के ग्राम पकरिया में अवैध ईंट निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मौके पर लगभग 30 हजार ईंट बरामद किया गया। इसे सरपंच एवं कोटवार के सुपुर्द किया गया। न्यायालय में भी मामला दर्ज किया गया। मस्तुरी की कार्रवाई में नायब तहसीलदार अप्रतिम पाण्डेय एवं तखतपुर की कार्रवाई में तहसीलदार पंकज सिंह के नेतृत्व में की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट