तिफरा काली मंदिर के पास चेकिंग प्वाइंट में 7लाख रूपये पुलिस ने किया बरामदा

तिफरा काली मंदिर के पास चेकिंग प्वाइंट में 7लाख रूपये पुलिस ने किया बरामदा

बिलासपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह(भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल,नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में तिफरा, काली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 07 लाख रुपये नगद मिला है। रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर 07 लाख रुपये को जप्त किया गया है, थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट