मछली मारने के बहाने ले जाकर शराब में जहर डालकर पिलाने से मौत, हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलीस ने किया गिरफ्तार

मछली मारने के बहाने ले जाकर शराब में जहर डालकर पिलाने से मौत, हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलीस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। लगभग साल भर पहले कोटा थाना क्षेत्र में मछली मारने गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, मामले में पुलिस द्धारा जांच कर कार्रवाई की है। पुलीस ने बताया कि मृतक को गांव के ही दो व्यक्तियों ने बांध में मछली मारने के बहाने ले जाकर गोवा शराब में जहर डालकर पिलाया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। जांच और सबूतो के आधार पर घटना में शामिल दो नामजद आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कोटा में प्रार्थीया किरण डाहिरे के द्वारा लिखित आवेदन  दिया गया था,जिसमें उसके पति जीवन लाल डाहिरे की मृत्यु दिनांक 12.05.2023 को प्रातः 07.00 बजे लोकबंद बांध में मछली मारने गया था जहा उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने शिकायत में बताया कि उसका पति गांव के श्रवण बंजारे के साथ मछली मारने गया था। श्रवण बंजारे के घर एक अज्ञात व्यक्ति मछली खरीदने आया था,जो अपने साथ गोवा अंग्रेजी शराब लाया था,जिसे पीने के लिए मृतक जीवनलाल डाहिरे को दिया। श्रवण बंजारे अपने घर से गिलास लाकर दिया जहा मृतक ने शराब पिया पीने के बाद जीवनलाल डाहिरे की तबीयत बिगड़ गई,खबर मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां  उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू की जांच और सबूत के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी श्रवण बंजारे एवं राजेंद्र कुमार अनंत से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने मृतक जीवनलाल डाहिरे को शराब में जहर मिलाकर देना स्वीकार किया।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट