*एयरगन से कार में फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार,कार भी जप्त*

*एयरगन से कार में फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार,कार भी जप्त*

बिलासपुर।सरकंडा क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार में एयरगन पिस्टल से फायरिंग कर गाड़ी के कांच फोड़ने की घटना का मामला सामने आया था।जहा पर प्रार्थी युवक ने सरकंडा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुए इस मामले की लिखित शिकयत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटो में एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एयरगन और वैगनआर कार को बरामद कर जप्त कर लिया।वही दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्यवाही की गई है। सरकंडा के सूर्या विहार कालोनी निवासी शुभम साहू ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 02 तारीख की सुबह करीब 07.30 बजे ग्रे रंग की वैगनआर कार में सवार कुछ अज्ञात युवकों द्वारा शुभम साहू के घर के सामने खड़ी कार मारूति स्वीफ्ट क्रमांक CG 10 BF 7218 में छर्रे वाली गन से फायरिंग कर भाग गये हैं। फायर होने से गाड़ी के शीशे टूटने की आवाज सुनकर शुभम घर से बाहर आया तो देखा उसकी कार के शीशे टूटे हैं और वैगनआर कार में कुछ युवक भाग रहे है।इस पूरे घटनाक्रम का फोटो, विडियो शुभम ने अपने मोबाईल पर ले लिया,और थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई।


इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों का पता तलाश शुरू किया। तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर, एवं मृणाल जागड़े के साथ एक अन्य नाबालिग को पकड़ा वैगनआर कार क्रमांक CG 10 AC 9815 में सवार सभी युवकों से पूछताछ करने पर मौज मस्ती में ही फायरिंग करना बताये, जिससे आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्रवाई किया गया।एवं नाबालिक को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को नाबालिक को वाहन को देने से धारा 4/181 मोटर व्हीकल एक्ट में जप्त किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट