*कलेक्टर ने जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, समय पर नहीं मिले कई कर्मचारी नोटिस जारी*

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाखा प्रभारीअधिकारी और कर्मचारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली।
बिना वाजिब कारण के कोई भी फाइल को लंबित नहीं रखने की हिदायत दी। कलेक्टर ने करीब सवा 10 बजे कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी टेबल पर मौजूद नहीं थे।
उनका नाम नोट कर एडीएम के समक्ष उपस्थित होकर कारण बताने के निर्देश दिए। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटे जाएंगे इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी भी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट