*एक्शन में कलेक्टर: समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले 11 अधिकारी और 62 कर्मचारियों को थमाया नोटिस*
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 11 अधिकारियों और 62 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि शासन द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 05.30 बजे निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय अवधि में कार्यालय पहुंचने के सख्त निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी और डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज द्वारा जिला कलेक्टोरेट के सभी शाखाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला शिक्षा कार्यालय, आबकारी कार्यालय, आदिवासी विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय, विपणन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय, अंत्यावसयी विभाग, चिप्स, समग्र शिक्षा, व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सहकारी वितरण संघ, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड, जिला योजना एवं सांख्यिकी, जिला निर्वाचन कार्यालय, साक्षरता मिशन, भू अभिलेख शाखा, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग और खनिज विभाग का निरीक्षण किया।
ब्यूरो रिपोर्ट