अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 विषय पर 29 जुलाई को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम,उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित सभी विधायक करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 विषय पर 29 जुलाई को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम,उप मुख्यमंत्री  अरुण साव सहित सभी विधायक करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

बिलासपुर। अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 विषय पर संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम 29 जुलाई को बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. संजय अलंग करेंगे। संवाद कार्यक्रम सवेरे 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक,  धर्मजीत सिंह,  अटल श्रीवास्तव,  सुशांत शुक्ला,  दिलीप लहरिया सहित महापौर  रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण चौहान शामिल होंगे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी भी इसमें शामिल होंगे। 

               संवाद कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से  बिलासपुर स्थित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, सिम्स के डीन ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर,जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी के प्रमुख, अपोलो के यूनिट हेड, एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संभागीय रेल प्रबंधक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, पांच प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य, पांच शासकीय स्कूल के प्राचार्य, स्कूल एवं कॉलेज के मेधावी छात्र,युवा व्यवसायी,स्टार्टअप संस्था के प्रतिनिधि,उद्यमी, युवा क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, युवा क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ, प्रगतिशील किसान,एफपीओ प्रतिनिधि, कृषि प्रसंस्करण संस्था के प्रतिनिधि, कृषि क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, ड्रोन दीदी, ट्राइबल क्षेत्र के प्रतिनिधि,महिला एसएचजी के प्रतिनिधि, महिला उद्यमी लखपति दीदी, अवार्ड प्राप्त करने वाली महिलाएं,  सामाजिक आर्थिक,कला इत्यादि क्षेत्र के ख्याति प्राप्त प्रबुद्ध जन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट