*रेत का अवैध उत्खनन करते 03 चेन माउंटेन मशीन, 07 हाइवा तथा 02 ट्रैक्टर जब्त* *राजस्व, माइनिंग, पुलिस विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई

मुंगेली,- कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार नगर पंचायत सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासीन, सल्फा और मदकू के रेत घाट में अवैध रूप से किए जा रहे रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई है। राजस्व, माइनिंग, पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 03 चेन माउंटेन मशीन, 07 हाइवा तथा 02 ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की गई। उक्त मशीन व गाड़ियों को जब्त सरगांव थाने में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। वाहन मालिकों के विरूद्ध माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।