*मतगणना के उपरांत सीलिंग कार्य महत्वपूर्ण, सावधानीपूर्वक करना जरूरी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
मुंगेली । मतगणना कार्य सम्पन्न होने के पश्चात् ईव्हीएम एवं महत्वपूर्ण प्रपत्रों का सीलिंग कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने सीलिंग के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। सीलिंग कार्य को बहुत ही सजग होकर सावधानीपूर्वक करना जरूरी है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स से अच्छी तरह सीलिंग की जानकारी प्राप्त करें तथा अपनी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान करें।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी एवं श्री मोहन उपाध्याय ने प्रशिक्षण में मतगणना के पश्चात् ईव्हीएम सीलिंग की प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल यूनिट से बैटरी निकालना अनिवार्य है। साथ ही वीवीपेट से पेपर रोल निकालना है एवं वोटिंग कम्पार्टमेंट से पेपर स्लीप निकालकर काले रंग के लिफाफे में रखकर सीलिंग करना है। उन्होने बताया कि ईव्हीएम कागजात संबंधित पैकेट 01, संवीक्षा दस्तावेज पैकेट 02, सांविधिक लिफाफा पैकेट 03 एवं असांविधिक लिफाफा को 25-25 के पैकेट में सील बंद करके पेटी में रखकर जिला कोषालय में सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो एवं लोरमी पार्वती पटेल, नोडल अधिकारी मेनका प्रधान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।