*एसडीएम पथरिया ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई गई नाराजगी*

*एसडीएम पथरिया ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई गई नाराजगी*

मुंगेली, - सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे पथरिया में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। निर्धारित समय पर कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना प्रेषित कर दी है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में समस्त आवश्यक बैठकों में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। ताकि प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।    उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायतों और मांगों का त्वरित निराकरण जनहित में अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री श्री संदीप मानिकपुरी, थाना प्रभारी पथरिया  रघुवीर चंद्रा , नगर पंचायत सरगांव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी  घनश्याम शर्मा, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी  कुमार डाहिरे, आबकारी उप निरीक्षक पथरिया  उम्मी रूमा और वन विभाग पथरिया के रेंजर सुरेश कुमार चंद्रवंशी अनुपस्थित रहे।