मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों व कानून व्यवस्था के संबंध में राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों व कानून व्यवस्था के संबंध में राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग

मुंगेली - दिनांक 08.04.2025 को पुलिस अधीक्षक, मुंगेली  भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में जिले की अपराध समीक्षा बैठक की गई। अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे, अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतू आवश्यक निर्देश दिये, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि महिला-बच्चों से संबंधित अपराध तथा गंभीर अपराधों एवं पूर्व लंबित प्रकरणो तथा 173 (8) जा.फौ. (वर्तमान 193 बीएनएसएस) के तहत लंबित प्रकरण को शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो को लंबित प्रकरणों की लगातार समीक्षा कर निराकरण करने हेतू निर्देश दिये गये।

             क्राईम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाश, सजायाबों एवं ग्राम अपराध पुस्तिका का अवलोकन कर ग्रामो में कानून व्यवस्था निर्मित करने वाले आदतन अपराधियों पर सत्त निगाह रखने तथा पूर्व आपराधिक रिकार्ड के अनुरूप सूची तैयार कर जिला बदर की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया एवं अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बांउण्ड ओवर हेतु निर्देशित किया गया, सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है वे अपने क्षेत्र मे सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से नागरिकों का विश्वास जीतें और अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं एवं एनसीसीआरपी में पोर्टल में लंबित साइबर फ्रॉड के मामलों में आरोपियों की पता तलाश कर उनकी गिरफ्तारी करने निर्देश दिये गये तथा सायबर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को सायबर फ्राड से बचने हेतू जागरूक करने निर्देशित किया गया।

            मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने गुम नाबालिक बच्चो की पतासाजी पर दिये जोर तथा अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश: नाबालिग व गुम इंसान के मामलों में उनकी पता तलाशी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर नाबालिक बच्चो एवं गुम इंसान को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा, एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने व साथ ही बीट सिस्टम के माध्यम से प्रभारियो को जिले की कानून व्यवस्था को मजबुत बनाने के लिए आम जनता एवं जनप्रतिनिधियो के साथ घनिष्ठ संवाद और जुड़ाव को जोर दिया, उन्होने कहा कि आसूचना संकलन के लिए स्थानीय नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपुर्ण है एवं थाने मे जप्त गाड़ियो को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से रखने, यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्टरूप से कहा गया कि लंबित मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें और जिले मे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने मे किसी भी प्रकार से कोताही ना बरतें।

*सुशासन तिहार मे प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण*  मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने सुशासन तिहार मे प्राप्त शिकायतो का शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर 72 घण्टो के भीतर शिकायत निराकरण करने के निर्देश दिये एवं वरिष्ठ कार्यालयो से प्राप्त लंबित शिकायतो का त्वरित निराकरण कर कार्यालय सूचना प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया गया।

इस बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लोरमी  माधुरी धिरही, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली  मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया, नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक  संजय साहू (नक्सल सेल), रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।