*राजस्व पखवाड़ा:कल इन गांवों में लगेंगे शिविर*  

*राजस्व पखवाड़ा:कल इन गांवों में लगेंगे शिविर*  

बिलासपुर /राजस्व संबंधित मामलों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन 9 अप्रैल को 24 गांवों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील में ग्राम सेंदरी के शासकीय हाईस्कूल, मटियारी में शासकीय प्राथमिक शाला धनुवारपारा मोहरा, सिरगिट्टी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बेलतरा तहसील में ग्राम पंचायत सेमरा एवं ग्राम पंचायत करमा, बिल्हा तहसील में ग्राम बिटकुली एवं उमरिया, बोदरी तहसील में ग्राम पंचायत भवन सरवानी एवं ग्राम पंचायत भवन कड़ार, मस्तूरी तहसील में भनेसर एवं डोड़की, सीपत तहसील में ग्राम खोंधरा, पचपेड़ी तहसील में ग्राम पचपेड़ी एवं भटचौरा, तखतपुर तहसील में ग्राम पंचायत भवन बीजा, ग्राम पंचायत भवन राजपुर, ग्राम पंचायत भवन सोनबंधा एवं ग्रांम पंचायत भवन बेलपान, सकरी तहसील में सैदा, संबलपुरी एवं नेवरा, कोटा तहसील में नवागांव के ग्राम पंचायत भवन, रतनपुर तहसील में ग्राम पंचायत भवन जाली एवं ग्राम पंचायत भवन जोगीपुर, बेलगहना तहसील में नगोई एवं सोढ़ाखुर्द में शिविर आयोजित होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट