*डीएवी विद्यालय में किंडरगार्डन वर्ग के लिए ग्रेजुएशन डे पर किया गया आयोजन

*डीएवी विद्यालय में किंडरगार्डन वर्ग के लिए ग्रेजुएशन डे पर किया गया आयोजन

पथरिया- 
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली (पेंड्री), पथरिया,सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल  में किंडर गार्डन वर्ग कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। जिसमें चारों कक्षा में टॉप 10 में अपना स्थान निर्धारित करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं मार्कशीट तथा अभिभावकों को विद्यालय का कैलेंडर प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत सत्कार तथा महर्षि दयानंद सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण के साथ किया गया । जिसके बाद प्राचार्य  का स्वागत भाषण तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का भाषण के बाद चारों कक्षाओं के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सम्मान मंच पर अतिथियों के द्वारा कराया गया।
 कक्षा एलकेजी में पहले स्थान में दो विद्यार्थी चिराग सोनवानी एवं श्रेयस, दूसरे स्थान पर चित्रांशी, तीसरे स्थान पर तृषा एवं वेदिका, चौथे स्थान पर युवराज, पांचवें स्थान पर सौरभ मिरी , छठे स्थान पर तृप्ति साहू, सातवें स्थान पर ऋषभ राजपूत, आठवें स्थान पर दीक्षा सिंगरौल एवं युक्ति निर्मलकर, नवें स्थान पर काव्या पात्रे तथा दसवें स्थान पर वंशिका सिंगरौल रही। वही कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान पर लक्ष्यराज एवं रुद्राक्षी, द्वितीय स्थान पर देवांश , तृतीय स्थान पर दिव्यांश राकेश ,चौथे स्थान पर भूवि निर्मलकर एवं ख्याति साहू, पांचवें स्थान पर रिचा, छठवें स्थान पर ओम राजपूत एवं नूपुर , सातवें स्थान पर तानिया ,  आठवें स्थान पर दिव्या वर्मा एवं अनामिका , नवें स्थान पर अंशुमन , वेदिका एवं दीपांशी  तथा दसवें स्थान पर रिया रही। कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर विवान सिंह राजपूत, द्वितीय स्थान पर अंशिका कंवर , तृतीय स्थान पर प्रियल देवांगन, चतुर्थ स्थान पर दीपांशु देवांगन, पंचम स्थान पर जिज्ञांश जलतारे, षष्ठम स्थान पर विधि देवांगन, सप्तम स्थान पर रूही राजपूत एवं तारिणी, अष्टम स्थान पर शगुन साहू, नवम स्थान पर भाग्यश्री राजपूत तथा दशम स्थान पर आस्था वैष्णव रही। कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर सोनम, द्वितीय स्थान पर पुलकित तिवारी एवं प्रत्यय मंडले, तृतीय स्थान पर सैमिल क्षत्रिय ,चौथे स्थान पर भूमिका वर्मा, पांचवें स्थान पर जय श्री , छाया विश्वकर्मा एवं दिव्यांशी निर्मलकर, छठे स्थान पर अंशु राजपूत, सातवें स्थान पर इस्माइल गेंदले ,आठवें स्थान पर प्रिंस एवं वेदांत, नवें स्थान पर मयंक तथा दसवें स्थान पर मिनिमा रात्रे रही।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि  नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि  रघु वैष्णव , विशिष्ट अतिथि भाजपा पथरिया मंडल के उपाध्यक्ष  बलराम जायसवाल तथा अन्य अतिथियों में पालक एवं नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू ,पार्षद इंद्रजीत यादव ,  प्राचार्य समीर मंडन  शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक गण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्राचार्य   ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं इन्होंने इस वर्ष अपना जो कठिन परिश्रम किया तथा पालकों का जो सहयोग इनके एवं हमारे विद्यालय के प्रति रहा वह बहुत ही सराहनीय है और आशा करते हैं की इसी तरह इनका सहयोग हमेशा हमारे विद्यालय के लिए रहेगा तथा बच्चे अपने निरंतर प्रयास से सफलता की ऊंचाइयों की ओर अग्रसर रहेंगे हमारा पूरा विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सुभाशीष देते हैं कि ऐसे ही यह आगे हमेशा नंबर वन पर अपना स्थान प्राप्त करने के प्रयास में अग्रसर रहे और सफलता की पराकाष्ठा को प्राप्त करें। भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष  बलराम जानू ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि पूरे देश का सर्व श्रेष्ठ सीबीएसई विद्यालय डीएवी का हमारे क्षेत्र में होना हमारे लिए गर्व की बात है तथा हम पलकों का भी कर्तव्य है कि विद्यार्थियों के नियमित दिनचर्या का आकलन हमेशा करते हुए सही दिशा निर्देश देते रहना ताकि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा सफल हो और बोर्ड परीक्षा में भी अधिक से अधिक विद्यार्थियों का टॉप टेन में नाम अंकित हो। नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने भी डीएवी की महत्ता, विद्यालय का अनुशासन तथा यहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि योजना बद्ध तरीके से विद्यालय के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर अग्रसर रहने वाले डीएवी विद्यालय का हमारे क्षेत्र में होना हमारे लिए गर्व की बात है और हम चाहते हैं कि हमारे इस डीएवी विद्यालय का नाम क्षेत्र में हमेशा आगे रहे इसके लिए हमसे जो भी सहयोग की आवश्यकता रहेगी हम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ताकि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थि अधिक से अधिक इसका लाभ ले सके और सफलता की पराकाष्ठा को प्राप्त कर सके। अंत में कार्यक्रम के समापन में मंचसंचालन करने वाले विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी अध्यापक पुरेंद्र सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों ,  शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावको तथा छात्र-छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।