*कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण संपन्न

*कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण संपन्न

मुंगेली,- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 01 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बी. आर. साव उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, मुंगेली से परीक्षा प्रश्न-पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज को नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी रामनाथ गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
          परीक्षा संचालन को व्यवस्थित बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी  चन्द्रकुमार घृतलहरे ने सभी केन्द्राध्यक्षों को प्रश्न-पत्रों की निकासी एवं वितरण की प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान उन विषय शिक्षकों को ड्यूटी न लगाई जाए, जिन विषयों की परीक्षा उस दिनांक में होगी। साथ ही, प्रश्न-पत्र लेखा, उत्तर पुस्तिका लेखा, अभिरक्षा पंजी, पर्यवेक्षक कर्तव्य पंजी, निरीक्षण पंजी एवं उत्तर पुस्तिका बंडलों के संधारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

*66 परीक्षा केंद्रों में 18,125 विद्यार्थी होंगे शामिल*

गौरतलब है कि जिले में इस वर्ष कुल 66 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल परीक्षा हेतु 10,766 विद्यार्थी एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु 7,022 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त, 337 स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी परीक्षा में भाग लेंगे।

*सुरक्षा के कड़े इंतजाम*

परीक्षा सामग्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जिले के विभिन्न थानों में जमा करने के लिए 07 अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केंद्रों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्री एवं श्री दिनेश घोसले उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य पी. सी. दिव्य एवं अन्य अधिकारियों ने भी वितरण प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।