*जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान सामाग्री वितरण-वापसी केन्द्र सारधा लोरमी का निरीक्षण* *मतदान सामाग्री वितरण 19 फरवरी को, 20 फरवरी को होगा मतदान

*जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान सामाग्री वितरण-वापसी केन्द्र सारधा लोरमी का निरीक्षण*  *मतदान सामाग्री वितरण 19 फरवरी को, 20 फरवरी को होगा मतदान

मुंगेली - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत 20 फरवरी को द्वितीय चरण में लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान होगा। इसके लिए लोरमी के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सारधा में सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने आज सारधा-लोरमी में स्थापित मतदान सामाग्री वितरण-वापसी केन्द्र का निरीक्षण किया। 
     जिला पंचायत सीईओ ने केन्द्र में वाहन पार्किंग, पेयजल, भोजन व्यवस्था, बिजली, साउंड सिस्टम, मतदान दल के मिलान स्थल, बैठक व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि लोरमी क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए मतदान दलों को बुधवार 19 फरवरी को सुबह 07 बजे सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान समाप्ति के पश्चात् मतगणना संबंधित मतदान केन्द्रों में की जाएगी। जिसके बाद पुनः मतदान दलों की सारधा-लोरमी केन्द्र में वापसी होगी।