*कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधिगण नगर पंचायत पथरिया में स्वच्छता अभियान में हुए शामिल, सुशासन स्थापित करने लिया गया संकल्प
मुंगेली । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर देव नगर पंचायत पथरिया में स्वछता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के चौक-चराहों में साफ सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। नगर के अटल चैक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया गया। कलेक्टर ने वहां उपस्थित लोगों को सुशासन स्थापित करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर देव ने कहा कि सुशासन तभी स्थापित होगा जब शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगा। प्रशासन पूरी जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ इस दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की कल्पना के अनुरूप जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में हम और भी बेहतर कार्य करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने कहा कि आज स्वर्गीय अटल जी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।