मदकूद्वीप मेले में चाकू मारकर किए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया*

मदकूद्वीप मेले में चाकू मारकर किए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया*

मुंगेली,,, दिनांक 13.01.2025 को जिला मुंगेली के सरगांव थाना अंतर्गत मदकूद्वीप छेरछेरा मेला में प्रार्थी अभय साहू पिता रमेश उम्र 19 वर्ष साकिन किरना आबादीपारा थाना सरगांव, जिला मुंगेली का दोपहर 02.30 बजे अपने साथी आकाश सतनामी, बंटी गेंदले, थनेश्वर साहू, अभय सतनामी के साथ पैदल मदकू मेला घुमने गए थे, मेला में प्रार्थी अभय व बंटी गेंदले करीबन 04.30 बजे हवाई झुला  झूलकर बाहर निकला तो थोड़ी दुरी पर ग्राम मुर्रा थाना नांदघाट के विदेशी वर्मा, उमेश वर्मा, देवनारायण वर्मा व भूपेन्द्र लोग कुछ लोगो के साथ आपस मे वाद-विवाद हो रहे थे, इसी बीच बंटी अपने दोस्त लोग के साथ मेला तरफ चले गए और प्रार्थी अभय साहू जहां पर विवाद हो रहा था उस तरफ चला गया तो विदेशी वर्मा, उमेश वर्मा, देवनारायण वर्मा व भूपेन्द्र लोग द्वारा अभय साहू के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दिए, जिससे अभय साहू के सिर मे चोट लगने से किसी तरह भागकर अपने दोस्त करन यादव, रोहित साहू, बादल, कुनाल व अन्य लोगो को बताया फिर उन लोग साथ में आकर मौका घटना स्थल झुला के पास आकर आपस मे बातचीत हुए फिर प्रार्थी अभय साहू अपने दोस्त रोहित साहू, बादल साहू, मनीष साहू, राकेश यादव व अन्य सभी घर जाने के लिए स्कूल के पास पार्किंग में आए और करन यादव मेला में ही रूक गया, करीबन 15-20 मिनट बाद पता चला कि मुर्रा निवासी उमेश, देवनारायण विदेशी, भूपेन्द्र मिलकर पूर्व में हुए विवाद को लेकर हाथ-मुक्का, लात तथा डंडा, बेल्ट से मारपीट करते हुए चाकू से करन यादव को जान से मारने की नियत से चाकू से मारकर भाग गए, आहत करन यादव के छाती एवं गला के पास गहरी चोंट लगने पर झूला के पास बेहोश पड़े रहने की सूचना पर मेला में ड्यूटीरत सरगांव पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर आहत करन यादव को तत्काल इलाज हेतू सी.एच.सी. सरगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, जिस पर घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली, श्री भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली,  पंकज पटेल,  नवनीत कौर छाबड़ा एवं श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली  नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर मौके पर देहाती नालसी अपराध दर्ज कर थाना सरगांव मे अपराध क्र. 04/2025 धारा 109,296,115 (2), 351 (2), 3 (5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित किया गया। आहत करन यादव का इलाज के दौरान फौत होने पर प्रकरण मे थारा 103 (1) बीएनएस जोड़ी गई, विवेचना क्रम में प्रार्थी गवाहों का कथन लिया गया, फरार आरोपियों का लगातार पतासाजी करते मुखबिर एवं सायबर सेल की तकनीकी सहायता प्राप्त कर फरार आरोपी 1. भुपेन्द्र वर्मा पिता रामखिलावन उम्र 21 वर्ष साकिन मुर्रा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा 2. विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया जो घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं 01 नग बांस का डंडा जप्त किया गया, आरोपी एवं अपचारी बालक अपने अन्य साथियों के साथ झुला झूलने की बात पर से वाद-विवाद होने से घटना कारित करना स्वीकार किए, जिस पर आरोपी भूपेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया, प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक राजकुमार जांगड़े, सायबर सेल मुंगेली से दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत आर. गिरीराज सिंह, अतुल ठाकुर, राजु साहू, भेषज पाण्डेकर, हेमसिंह, अब्दुल रियाज, रामकिशोर कश्यप, राहुल यादव, भेलेश्वर जायसवाल, देवेन्द्र नागरे की भूमिका सराहनीय रहा।