पथरिया भाजपा मंडल के अध्यक्ष बने संजय राजपूत, सरगांव से पोषण यादव , लौदा में अभिलाष त्रिवेदी को कमान
पथरिया - भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक दृष्टिकोण से मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की है। शनिवार को साम नवनियुक्त भाजपा मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी की गई जिसमें विकास खंड के अंतर्गत आने वाले तीन मंडलों पथरिया , सरगांव , और लौदा में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई । पथरिया मण्डल अध्यक्ष के क्लिय ग्राम भठली के भाजपा कार्यकर्ता संजय राजपूत को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया संजय राजपूत विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं वे इससे पूर्व ग्राम पंचायत पथरगढी के उपसरपंच रह चुके है । उनके नियुक्ति पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा आम कार्यकर्ताओ को सम्मान देती आई है क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक के मंशानुसार एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र के आम कार्यकता को सम्मान और जिम्मेदारी प्रदान की गई । नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय राजपूत ने क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक का आभार जताते हुए दी गई जिम्मेदारी को पूरी क्षमता से निर्वहन करने की बात कही । इसी तरह नवस्थापित लौदा मण्डल के पहले मण्डल अध्यक्ष के रूप में ब्राह्मण खपरी ग्राम के भाजपा कार्यकर्ता अभिलाष त्रिवेदी को मण्डल अध्यक्ष के नियुक्त किया गया है अभिलाष त्रिवेदी लौदा क्षेत्र में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है वही मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले के करीबी माने जाते है चूंकि लौदा मुंगेली विधानसभा के अंतर्गत आता है इसलिये अभिलाष की नियुक्ति के पीछे मुंगेली विधायक के पसंद को माना जा रहा है । लौदा भाजपा मण्डल के नवनियुक्त प्रथम मण्डल अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी ने कहा कि संगठन को सामंजस्य और आपसी सहयोग के माध्यम से एक अलग पहचान दिलाने भाजपा को और मजबूत करने के क्लिय काम करेंगे उन्होंने क्षेत्रीय विधयाक पुन्नूलाल मोहले का आभार जताया। वही विकास खण्ड के सरगांव मण्डल अध्यक्ष के रूप म् पोषण यादव को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश सिंह ने उनकी नियुक्ति पर कहा कि ऊर्जावान युवा भाजपा कार्यकर्ता पोषण यादव संगठनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों के अनुभवी है ।पोषण यादव ने नियुक्ति पर क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक का आभार जताते हुए सरगांव मण्डल में भाजपा के संगठन को और अधिक सक्रीय एवं मजबूत बनाने की बात। भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने नविन मंडल अध्यक्षको को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है।