बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का हुआ आयोजन

बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का हुआ आयोजन

पथरिया -
      नगर के संस्कार विद्या निकेतन में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह आयोजन जिला पंचायत सभापति श वसीउल्लाह शेख, नगर पंचायत अध्यक्ष  ग्वालदास अनंत, पार्षद प्रतिनिधी मनोज निषाद, पार्षद दीपक साहू,  तुलसी सोनवानी आदि के आतिथ्य से संपन्न हुआ। 

विद्यालय के बच्चों ने अपनी पाककला का प्रदर्शन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन बनाये एवं उनका विक्रय किया। मेले का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों एवं पालकों ने पकवानों को चखकर किया ।  उपस्थित अतिथिओ बच्चो को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए  कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्थल होता है, जहाँ अच्छी पढ़ाई के साथ आतंरिक गुणों को भी निखारा जाता है। जिला पंचायत सदस्य वसीउल्लाह शेख ने कहा कि बच्चों के पाक कला की जितनी सराहना की जाये कम है । उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से इसी प्रकार की नियमित गतिविधियां कराने कहा जिससे बच्चों के आतंरिक गुणों को पहचान मिले। 

इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने फरा, बड़ा पाव, चाइनीज़ पकोड़ा, हलवा, चमचम, सैंडविच, आलू पराठा, खस्ता चाट आदि बनाया । 
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानपाठक शकील आमिर खान ने सभी अतिथियों एवं पालकों के सहयोग तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उनका आभार जताया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।