नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एसडीएम ने बुलाई व्यपारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक
पथरिया -
नगर में अव्यवस्थित यातायात एवं छोटे व्यापारियों की समस्या को लेकर आज आरक्षी केंद्र पथरिया में एसडीम बी आर ठाकुर के द्वारा व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। जहाँ
नगर के मुख्य मार्ग में हो रही आव्यवस्था एवं वाहन चालकों द्वारा बेतरती गाड़ी खड़ा किया जाने से जाम की स्थिति बनने पर चर्चा कर यातायात व्यवस्था सुधारने आवश्यक निर्देश दिया गया साथ ही सभी ने आप सहमति से नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में थाना प्रभारी रघुवीर चन्द्रा द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार के लिए व्यापारी संघ एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी बात रखी एवं उसे पर व्यापारियों के सुझाव मांगे ।
बैठक में व्यापारियों द्वारा सड़क पर समान न रखने को लेकर चर्चा की गई एवं दोपहिया चार पहिया वाहन को दुकान के सामने खड़ा नहीं करने पर की बात हुई। जिस पर व्यपारियों ने अपना सामान सड़क किनारे बने नाली पहले ही रखने पर सहमति व्यक्त की।
जनप्रतिनिधियों ने सड़क मे दैनिक सब्जी बेचने वाले विक्रेता को पौनी पसारी में होंगे लगाने की बात रखी।
प्रशासन द्वारा बुधवार को नगर में नगर पंचायत अमला द्वरा अभियान चलाया जाएगा एवं समस्त दुकानदारो से जाकर यातायाता को दुरुस्त करने आवश्यक सहयोग लिया जाएगा जो नियमो का उलंघन करेंगे उन पर कार्यबाही की जाएगी । नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने और त्योहार के इस समय मे सुगम पार्किंग व्यवस्था बनाने की अपील किये ।
मुख्य मार्ग शारदा चौक से अटल चौक तक हटेगा कब्जा
नगर के मुख्य मार्ग में शारदा चौक मुंगेली मोड़ से अटल चौक तक सड़क किनारे छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा ठेला एवं अन्य व्यवस्था को लेकर सड़क जाम रहती है उन्हें हटाने पर विचार किया गया निर्णय में नाली निर्माण के अंदर ही व्यापारी अपना सामान रख सकेंगे वही सड़क जाम ना हो उसे पर भी निर्णय दिए जाने की बात हुई।
नाबालिक वाहन चालकों पर होगी चालानी कार्यवाही
एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने नाबालिक वाहन चालकों को भी समझाइए देने एवं फर्राटेदार गाड़ी चलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की एंव सभी स्कुल गाड़ी को चेक करने की बात कही।
बैठक मे नगर पंचायय अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, सीएमओ अनुराधा राजमणि, जसपाल छाबड़ा, शंकर सोनी, मेलाराम डडसेना, गणेश सोनी, रघु वैष्णव, नवभारत पत्रकार हिंछाराम सोनवानी, रवि निर्मलकर,सम्पत जायसवाल, गोपाल डडसेना , ओमकार यादव, इंद्रजीत यादव,तुलसी सोनवानी,गयाराम डडसेना, प्रमोद साहू, रघुनंदन कर्मकार, ओमू दिवान, अजय डडसेना, महेन्द्र गुप्ता, उपस्थित रहे।