*निशुल्क नवोदय मॉक टेस्ट प्रारंभ
पथरिया विकास खंड के 40 से अधिक केंद्रों में निशुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट का प्रथम मॉक टेस्ट 05 अक्टूबर को हुआ।इसी तरह से अगला 26 अक्टूबर,30 नवंबर,14 व 21 दिसंबर 2024 को होगा और सभी केंद्रों से प्रथम 5 विद्यार्थियों को फाइनल मॉक टेस्ट पथरिया में दिलाया जायेगा।बताते चले पिछले वर्ष भी मॉक टेस्ट हुआ था जिसमें पथरिया विकास खंड के 13से अधिक बच्चों का चयन मुंगेली स्थित नवोदय विद्यालय दाबो में हुआ था। यह निशुल्क नवोदय मॉक टेस्ट पथरिया विकास खंड के शिक्षकों की टीम जी लो जिंदगी जी भर के द्वारा कराई जा रही है।साथ ही जो इस बार अपने स्कूल या संकुल को केंद्र नहीं बना पाएं हैं वे अगली मॉक टेस्ट में बच्चों को जरूर मौका दें।