आधी रात मे तेज आवाज पर लाउडस्पीकर चलाने वाले लोगो पर होंगी कार्यवाही , एसडीएम
पथरिया - दिनांक 04.01.2024 की रात्रि लगभग 3.32 बजे रात्रि में अनियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर गाँव मे बजा रहा था जिसकी आवाज आमजन लोगो के साथ साथ नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 01 लछनपुर निर्मित शासकीय आवास तक अधिक तेज आवाज आ रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया द्वारा संज्ञान में लेते हुए बिना अनुमति के बजाये जा रहे ध्वनिविस्तारक यंत्र को तत्काल बंद कराने हेतु मौखिक निर्देश दिया गया। जिस पर पथरिया पुलिस के गस्त के दौरान आरक्षक धमेन्द्र यादव, गोपेन्द्र ठाकुर एवं अजय चन्द्राकर के द्बारा ग्राम भूलनकापा जाकर पता किया जहाँ एक घर मे पद्यश्री उषा बारले के द्वारा चौका पूजा कार्यक्रम कराया जा रहा था। पुलिस दल द्वारा मौका पहुंचकर शालिनता पूर्व आवाज को कम करने की हिदायत दी गई। साथ ही आगामी छात्राओं के परीक्षा सत्र को देखते हुए बिना अनुमति के तेज आवाज पर साउंड संचालित करने वाले लोगो पर उचित कार्यवाही की जाएगी।