नगर के देशी शराब दुकान के अंदर से कोचिया का बोरी में शराब भरते वीडियो वायरल , अधिकारी के कहा जांच कर रहे है
पथरिया - नगर के देशी शराब दुकान के अंदर क्षेत्र के एक शराब कोचिया द्वारा बोरी में शराब की बोतल भरते वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दुकान के काउंटर में बैठे कर्मचारी से बात करते हुए शराब भरा जा रहा है ।इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश पाल से की गई जिस पर उन्होंने शिकायत की बात स्वीकार करते हुए जांच करने का निर्देश देने की बात कही है वही वीडियो में स्पष्ट आवाज और दृश्य के बावजूद जांच अभी पूरी नही हुई है लेकिन वीडियो को उन्होंने चार महीने पुराना बता दिया । इस पर शिकायत कर्ता रविन्द्र बघेल का कहना है कि आबकारी विभाग के आला अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी नियमो का पालन नही कर रहे और अपने कमाई के क्लिय गाँव मे सक्रिय शराब कोचियों को नियमविरुद्ध शराब बेच रहे है जिससे विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो सरकारी शराब अधिक कीमत पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्रो का माहौल तो बिगड़ ही रहा है वही शाशन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि यदि चार महीने पहले का वीडियो है तो भी कार्यवाही तुरंत बनता था लेकिन अभी तक कार्यवाही नही हुई है और देशी शराब दुकान से ब्लैक में शराब बिक्री जारी है ।
गाँव गाँव मे बिकने लगा शराब -
शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित शराब दुकानों को बंद कर ब्लाक मुख्यालय में शराब दुकान संचालन कराया जा रहा जिससे गावो म् शराब बिक्री न हो और गांवों का सामाजिक माहौल बिगड़े नही इसके क्लिय पुलिस द्वारा भी समय समय पर जांच और धरपकड़ कर भारी मात्रा में शराब जब्ती की कार्यवाही भी करती है सभी का उद्देश्य गावो म् शराब नही बेचना है लेकिन शासकीय शराब दुकान में बैठे कर्मचारियों द्वारा कोच्यो को भारी मात्रा में शराब देकर ग्रामीणों क्षेत्रो में शराब बेचने प्रोत्साहित कर रहे है जो आबकारी नियमों का खुला उलंघन है ।
मुख्यमंत्री जनदर्शन में शिकायत -
नगर के महाविद्यालय में छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र बघेल ने बताया कि नगर के शराब दुकान में शासन के आबकारी नियमो की ताक पर रखकर मुनाफा कमाने के क्लिय कोचियों शराब दुकान संचालक और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रमीण क्षेत्रों में शराब बेची जा रही है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनदर्शन में किया जाएगा जिसमे अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट शराब दुकान कर्मचारियों को बचाने की जानकारी देंगे और मुख्यमंत्री से ऐसे कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
प्रकाश पाल जिला आबकारी अधिकारी मुंगेली - शिकायत मिली है जांच के लिये सब इंस्पेक्टर को निर्देश कर दिया गया है सोमवार मंगलवार तक रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी ।