*अवैध रेत व मुरूम परिवहन पर की गई कार्यवाही, ट्रैक्टर व हाईवा जब्त

*अवैध रेत व मुरूम परिवहन पर की गई कार्यवाही, ट्रैक्टर व हाईवा जब्त

मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन पर लगातार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध रेत व मुरूम का परिवहन कर रहे वाहनों पर खनिज व माइनिंग विभाग द्वारा जप्ती कर नियमानुसार कार्यवाही की गई, जिसमें ग्राम खपरी में अवैध मुरूम परिवहन करने हुए 01 ट्रैक्टर तथा नगर पंचायत सरगांव में अवैध रेत का परिवहन करते हुए हाईवा को जब्त किया गया है। इन वाहन चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर खान एवं खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।