डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक एंव सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल मे हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवश
पथरिया - नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया एंव डीएवी मुख्यमंत्री पलब्लिक स्कुल जरेली मे दिन शुक्रवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगांठ) का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शिशु मंदिर कार्यक्रम की प्रारंभ मे मुख्य अतिथि सुकदेव प्रसाद वर्मा समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष कृपाशंकर त्रिवेदी,व्यवस्थापक निश्चल गुप्ता, सदस्य जितेन्द्र राजपूत के द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता एवं ब्रम्हाण्ड स्वरूप ओम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, भाषण सभी भैया-बहनों के द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनय व नृत्यों द्वारा देश प्रेम की भावना को धारा बहाई गई
तथा अतिथियों के द्वारा इस अवसर पर आशिर्वाद वचन दिया गया । कार्यक्रम के अंत मे संस्था के प्रधानाचार्य रीता तिवारी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इसी तरह डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता की प्रतिमा पर अक्षत्, तिलक, पुष्प माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम गीत-संगीत, नृत्य,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन रखा गया था जिनमें बच्चो ने बढ़ चढ़ भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मनीषा सूरज निर्मलकर सरपंच जरेली एवं सूरज निर्मलकर , पंचगण, एवं संस्था प्रमुख समीर मंडन सभी शिक्षक-शिक्षिकाए तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिए, जिसका सभी ने आनंद उठाया संस्था प्रमुख समीर मंडन जी ने अपने संभाषण में गणतंत्र दिवस के इतिहासो को एवं सविधान का अनुकरण करने एक भारतीय होने का कर्तव्यों बताते हुए को कहा l कार्यक्रम का समापन विद्यालय की परंपरा के अनुसार शांति पाठ करा कर किया गया l