सनातन संस्कृति की शिक्षा से बच्चें बनेंगे संस्कारवान , सामाज होगा अपराधमुक्त - नरेंद्र शास्त्री

सनातन संस्कृति की शिक्षा से बच्चें बनेंगे संस्कारवान , सामाज होगा अपराधमुक्त - नरेंद्र शास्त्री

पथरिया- नगर में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ वार्ड क्रमांक 12 में यादव परिवार के द्वारा आयोजित भागवत कथा से नगर का माहौल भक्तिमय बना रहा ।कथा वाचन नरेंद्र शास्त्री ने किया वही यजमान के रूप में अमित यादव सपत्नी शामिल रहे ।कथा के विश्राम दिवस मंगलवार को विधायक धरमलाल कौशिक
के प्रतिनिधि के रूपः में उनके सुपुत्र भाजपा नेता डॉ देवेंद्र कौशिक कथा श्रवण कर शाहस्त्रधारा में शामिल हुए । पंडित नरेंद्र शास्त्री ने नौ दिनों तक भागवत कथा का वाचन कर भगवान श्रीकृष्ण लीला का सुंदर वर्णन किये समापन दिवस पर कथा कहते हुए श्रोताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा प्रदान करे उन्हें गीता रामायण पढ़ने के लिये प्रेरित करे इससे बच्चे सनातन संस्कार प्राप्त करेंगे जो समाज को हिंसा और कुरीतियों , व्यभिचारी प्रवित्तियों से मुक्त करने का एकमात्र माध्यम है।  उन्होंने सभी माताओं से आह्वान करते हुई कहा कि बेटों को नारी सम्मान के लिए प्रेरित करें तभी हम बेटियों के लिये सुरक्षित वातावरण दे पाएंगे । डॉ देवेंद्र कौशिक ने व्यासपीठ को प्रणाम कर श्रीफल भेंट किये । भागवत भगवान की पूजा अर्चना के बाद डॉ कौशिक ने कहा कि संतो के प्रभाव से आज समाज मे धार्मिक वातावरण का  प्रसार ह्यो रहा है पूरे देश म् धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा मिला रहा है । हम सब को व्यासपीठ ज्ञान देने वाले संतो की वाणी को आत्मसात करना चाहिए ।
 भागवत कथा में भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा , पार्षद मनोज पांडेय , भावेश गुप्ता ,  विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , नितीश यादव,रविन्द्र बघेल  , अमित बंजारे , सहित भाजपा कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थिति रहे ।