कार से अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक युवक गिरफ्तार, 92 पाव देशी शराब बरामद
पथरिया - मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पथरिया थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता द्वारा एक टीम गठित किया गया है जहाँ क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा रहा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को सूचना मिली की थाना क्षेत्र मे एक सफेद रंग की कार से बड़ी मात्रा मे अवैध शारब की परिवहन किया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम सोढ़ी मराठी के पास शाम 6 बजे घेराबंदी कर मारो थाना तरफ से आ रही टोयटा कार सीजी 10 जी 4840 को पकड़कर कार की जाँच की गई जहाँ गाड़ी मे बड़ी मात्रा मे देशी शराब मिली जिन्हे जप्त कर पुलिस थाना पथरिया लाया गया। पुलिस ने बताया की आरोपी बलदेव राजपूत पिता कृष्ण राजपूत ग्राम गंदवारी अपने कार मे 92 पाव देशी शराब अवैध बिक्री करने के लिए लाया जा रहा। कार एंव शारब को जप्त कर लिया गया है वही अवैध शारब की क़ीमत लगभग 7360 रूपये है। आरोपी के ऊपर धारा 34.2 (59) आबकारी के तहत कार्यावही कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, उपनिरिक्षक धनुष पाटले, प्रधान आरक्षक नोखेलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे, आरक्षक अजय चंद्राकर, गोपेन्द्र ठाकुर, सोनू जांगड़े, संजय यादव, अभिजीत ठाकुर रहे।