*जिला जनसंपर्क अधिकारी कोसरिया को दी गई विदाई* *सहायक संचालक से उपसंचालक में हुए पदोन्नत

*जिला जनसंपर्क अधिकारी  कोसरिया को दी गई विदाई*  *सहायक संचालक से उपसंचालक में हुए पदोन्नत

मुंगेली । जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली में पदस्थ सहायक संचालक  लक्ष्मीकांत कोसरिया को पदोन्नति के पश्चात जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में उपसंचालक के पद पर पदस्थापना होने पर आज अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा विदाई दी गई। इस दौरान श्री कोसरिया को शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही सभी ने उपसंचालक श्री कोसरिया के मुंगेली में कार्यकाल की सराहना करते हुए पदोन्नत के बाद उनके नवीन पदस्थापना के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। 
              विदाई के दौरान उपसंचालक श्री कोसरिया ने अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मुंगेली में टीम भावना के साथ किए गए कार्यों को याद किया और आगे भी इसी तरह टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाचार कवरेज में सहयोग हेतु मीडिया प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी श्री एस. आर. चंद्राकर, जिला समन्वयक श्री ताज अली अंसारी, कम्प्यूटर आपरेटर श्री कोमल देवागंन, श्री महेन्द्र बंजारा, भृत्य श्री संतोष कोरी, वाहन चालक श्री दिनेश साहू (बल्ला) एवं विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।