ग्राम रोहराकला में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित, लिया गया पंच प्रण का शपथ, अमृत वाटिका में लगाएं पौधे
पथरिया- पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रोहराकला में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर छःग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहाँ सरपंच राजेन्द्र साहू के मौजूदगी में शिलाफ़लकम की स्थापना किया गया वही ग्राम की मिट्टी को हाथों में लेकर पंच प्रण का शपथ लिया गया, वही अमृत वाटिका में स्वदेशी पौधे लगाए गए, और देश के वीरों को नमन किया गया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच राजेन्द्र साहू ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा जहां देश भर से मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली जाएगी जहाँ अमृत वाटिका का निर्माण होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हमेशा उन्मुखी कार्यक्रम चला रहा है, जिसका फायदा हर वर्ग को हो रहा, नेहरू युवा केन्द्र पथरिया के नेशनल यूथ वालेंटियर कुशाल यादव ने बताया कि देश से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर यात्रा दिल्ली पहुचेगी, कलशों से आई मिट्ठी से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा, इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम सचिव भागवत प्रसाद उप सरपंच छैल बाई राकेश रोजगार सहायक राजकपूर, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब पथरिया के संयोजक अजय यादव,पंच- संतोष साहू, कुबेर पात्रे, उर्मिला साहू, अंजनी परिहार, गीता वैद्य, सरोजनी यादव, विमला यादव, कोटवार दीक्षित गन्धर्व सहित ग्रामवासी मौजूद रहे!!