सुशासन दिवस पर किसानो को मिली बकाया बोनस की राशि

सुशासन दिवस पर किसानो को मिली बकाया बोनस की राशि

पथरिया -
       25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राष्ट्र सहित पूरे राज्य में सुशासन दिवस मनाया गया । इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा बकाया 2 वर्षों का धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण सीधे किसानों के खाते में किया गया। पथरिया अनुभाग के 28 उपार्जन केन्द्रो मे वर्ष 2014-15 मे 12176 किसानों को 221361060 रुपय एवं वर्ष 2015-16 मे 12747 किसानो को 243178800 रूपये की राशि जारी की गई। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा सर्वाधिक बोनस राशि पाने वाले सूरज सिंह राजपूत, विजय पाण्डेय, रामगोपाल वर्मा सहित 70 से अधिक किसानो को बोनस प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
 बकाया बोनस की राशि खाते मे आते देख क्षेत्र के किसान उत्साहित दिखे। इस अवसर पर पथरिया के पं जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ लाभान्वित किसानो क्षेत्रवासीओ ने ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुना। 
समारोह के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के पुत्र डॉ देवेंद्र कौशिक ने किसानों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज वास्तव में सुशासन का दिवस है। राज्य के किसानों को आज धान का बकाया बोनस राशि सीधे उनके खाते में जारी किया गया। आज प्रधानमन्त्री श्री मोदी की गारंटी का एक और संकल्प पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी संकल्प पूरा करेगी। इस अवसर पर  भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, पथरिया मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, जनपद अध्यक्ष ज्योति ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, सुखदेव  वर्मा,

गणेश सोनी , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , सांसद प्रतिनिधि बलराम जानू , मनीष यादव , गोपाल डनसेना , अशोक निर्मलकर, महेंद्र गुप्ता ,  बलदाऊ जयसवाल ,  विकास साहू , इंद्रजीत यादव, भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अमले ने कराया भव्य आयोजन -
         सुशासन दिवस के अवसर पर किसानो को बोनस राशि देने के लिए समारोह का आयोजन जिला प्रशासन के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। प्रशासनिक अमले ने एसडीएम ठाकुर के नेतृत्व मे सक्रियता दिखाते हुए एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली थी। कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों और अतिथिओ के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था सुदृढ़ तरीके से की गई, जिसके कारण भारी भीड़ होने पर भी किसी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।


एसडीएम बी आर ठाकुर ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के हजारों किसानो को लगभग 46 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खाते मे डाली गई हैँ । इस अवसर पर तहसीलदार छाया अग्रवाल समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित -
        कार्यक्रम मे अनुभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारिओ को भी सम्मानित किया गया। राजस्व एवं भू -अभिलेख विभाग से ग्रामो के शत प्रतिशत डाटा के डिजिटल किये जाने पर पटवारी परमेश्वर मिरि, कला खुटे,  सहित अन्य पटवारिओ को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहन लहरी, केशव पाण्डेय, शैलेश आदि ने किया। उपस्थित समस्त किसानो द्वारा बोनस प्राप्ति उपरांत पटाखे फोड़ पर ख़ुशी व्यक्त करने देखा गया।