*विधानसभा निर्वाचन 2023* *दिव्यांगजन एवं 80 प्लस मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान
मुंगेली। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता 09 नवंबर को घर बैठे मतदान कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा लोरमी-26, मुंगेली-27 एवं बिल्हा-29 क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र जाने में अक्षम दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल 65 मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से डॉक मतपत्र के द्वारा मतदान कराया जाना है। इस हेतु तीनों विधानसभा में तीन-तीन रूट बनाया गया है एवं मतदान दलों के माध्यम से घर-घर जाकर 09 नवंबर 2023 को प्रातः 09ः00 से शाम 05ः00 तक मतदान कराया जायेगा।