निजात आभियान के तहत अवैध रूप से शराब रखने वाले दो आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

निजात आभियान के तहत अवैध रूप से शराब रखने वाले दो आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु के लिए ‘निजात अभियान‘ चलाया जा रहा है,इसी क्रम में अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने  विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना पर  पुलिस टीम द्वारा 
 दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता नानकुन सूर्यवंशी उम्र 23 साल और मोनू उर्फ प्रकाश सूर्यवंशी पिता अश्वनी सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी भाटापारा गनियारी  के कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पाव और बिक्री की रकम 3200 रूपये जप्त किया है।आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड जेल भेजा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट